Poplar Tree Farming Business:- जैसा कि आपको पता है कि आज भी हमारे देश की आधी से ज्यादा आबादी इनकम के लिए खेती पर निर्भर करती है. अधिकतर किसान तो आज के आधुनिक युग में भी परंपरागत तरीके से ही खेती करते हैं. इस खेती को करने में किसानों को काफी ज्यादा लागत आती है और इसके बदले में मुनाफा काफी कम होता है. इसके साथ ही जितनी किसानों की तरफ से मेहनत की जाती है, उनको उतना उसके बदले पैसा नहीं मिलता. इसके विपरीत, कुछ किसान ऐसे हैं जो Poplar की खेती और पौधारोपण के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Poplar की खेती कैसे की जाती है और आप इसके जरिए कैसे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है इस पौधे की खेती
Poplar की खेती में महज 6 सालों के अंदर ही पेड़ की लंबाई 60 से 80 फीट तक हो जाती है और इसकी मोटाई भी 4 फुट हो जाती है. इस वजह से इन दिनों किसानों के बीच इस पौधे की खेती काफी पॉपुलर हो रही है और धीरे-धीरे करके किसान इस खेती की तरफ अब रुख करने लगे हैं. बता दे कि इस पेड़ की लकड़ीया 700 से 800 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मार्केट में सेल होती है. एक हेक्टर में आप तकरीबन 250 पेड़ लगा सकते हैं, जिससे आप आसानी से 8-10 लाख रूपये कमा ही सकते हैं.
इन बातों का रखना होता है विशेष ध्यान
इसके पौधों की रोपाई 18 से 20 डिग्री तापमान के बीच करनी जरूरी होती है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस में ही इन पेड़ों का बेहतरीन विकास होता है. इस पौधे की रोपाई से पहले आपको खेत को कम से कम 2 बार जोतना होता है, इसके बाद आपको खेत में पानी लगाना है और फिर पानी सूखने देना है. उसके बाद दो से तीन बार रोटावेटर चला देना है, ताकि रोपाई के बाद पौधों की काफी अच्छी ग्रोथ हो सके. पौधे लगाने से पहले खेत में पर्याप्त मात्रा में आपको गोबर की खाद डलवानी है. इसके बाद काफी आसानी से आप महज 1 एकड़ जगह में ही 475 पौधे लगा पाएंगे और अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे.