
युवाओं में आज के समय में सबसे ज्यादा क्रेज बुलेट का देखने को मिलता है, जिसमें Royal Enfield और Honda Hness 350 दोनों ही आती है। हाल ही में Royal Enfield Bullet 350 को लांच किया गया था, जिसे 1,74,000 की कीमत में लोगों ने खरीदा है जो इसे काफी सस्ती क्रूजर बाइक की लिस्ट में भी शामिल कर देता है।
वहीं दूसरी खूबसूरत बाइक Honda Hness CB 350 की बात की जाए तो यह भी लोगों को काफी पसंद आई है, लेकिन इन दोनों बाइक में से कौन सी गाड़ी आपके लिए ज्यादा बेहतर होगी आज हम आपको यहा बताने वाले है।
कीमतों में अंतर
सबसे पहले हम इन दोनों की कीमत की बात करें तो, Royal Enfield Bullet 350 की कीमत एक 1.74 लाख रुपए से शुरू होकर 2.16 लाख रुपए तक जाती है। वहीं Honda Hness की कीमत से शुरू होकर 2.1 लाख से शुरू होकर 2.15 लाख रुपए तक जाती है, इस तरह से देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड ज्यादा किफायती है, वही Hness थोड़ा महंगी है।
Bullet 350 और Hness 350 का इंजन
इन दोनों के इंजन की बात की जाए तो दोनों के ही इंजन काफी मजबूत है, लेकिन थोड़ा बहुत इसमें आपको फर्क देखने को मिल जाएगा, रॉयल एनफील्ड बुलेट में आपको 349cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो की 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन के द्वारा 19BHP का पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट किया जाता है।
वही दूसरी तरफ Honda Hness में 348cc का इंजन मिलता है और इस इंजन के द्वारा 20bhp का पावर और 29 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। पावर के मामले में Hness बुलेट से थोड़ी ज्यादा दमदार है।
Bullet 350 और Hness 350 features
रॉयल एनफील्ड बुलेट और होंडा हाईनेस में आपको Features भी अलग अलग देखने को मिल जायेगे। Honda Hness में 19 इंच का फ्रंट और 18 इंच का पिछला व्हील दिया गया है। इस मामले में यह दोनों ही बाइक समान है। वही ब्रेक्स के तौर पर हमें रॉयल एनफील्ड बुलेट में 300 मिलीमीटर का फ्रंट और 270 मिलीमीटर का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। वही इन दोनों के रियर डिस्क ब्रेक भी लगभग सामान ही है।