Farming Business:- आज के मौजूदा समय में खेती के लिए भी काफी नई- नई तकनीके आ गई है, जिससे खेती करना काफी आसान हो गया है. यदि आज के समय की खेती की पारंपरिक खेती से तुलना की जाए, तो पहले खेती करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. परंतु अब मशीनों और तकनीकों की वजह से खेती का कार्य काफी आसान हो गया है. कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों के समावेश के कारण खेती इतनी आसान हो गई है कि अब आप इसे यदि चाहे तो अपने घर की छत पर भी कर सकते हैं.
किसानों के लिए वरदान है खेती की यह तकनीक
खेती करने की कई ऐसी तकनीक है जिसमें आपको ज्यादा जमीन की भी आवश्यकता नहीं होती. आप थोड़ी सी जमीन में भी खेती करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.ऐसी ही एक तकनीक है हाइड्रोपोनिक्स फार्मिंग, इस खेती के जरिए मौजूदा समय में किसान अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. मिट्टी के बगैर खेती कि यह तकनीक आज से नहीं, बल्कि काफी सालों पहले से ही अपनाई जा रही है. वही अभी भी कम ही किसानों को इसके बारे में पर्याप्त रूप से जानकारी है. ग्रीन एंड वाइब्रेट वेबसाइट के अनुसार 600 साल पहले पूर्व बेबोलीन में हैंगिंग गार्डन मिलते थे, इनमें मिट्टी के बिना ही पौधे उगाए जाते थे. वही इसके विपरीत 1200 सदी के अंत तक मार्कोपोलो ने चीन की यात्रा के दौरान भी इस प्रकार की खेती देखी थी. यदि आप भी इस तकनीक के जरिए खेती करेंगे, तो आपको पानी की भी बेहद ही कम आवश्यकता होगी.
ट्रेनिंग लेने के बाद ही करें इस तकनीक से खेती
इस खेती को करने के लिए जरूरी है कि पहले किसान इस खेती के बारे में व्याप्त ट्रेनिंग ले या जानकारी हासिल कर ले. यह खेती उन स्थानों पर ही फायदे का सौदा साबित हो सकती है, जहां बिजली पर्याप्त मात्रा में हो अर्थात्बि जली की कटौती बिल्कुल भी ना हो. इस तकनीक में पाइप में पोषण युक्त पानी बहता है जिसके ऊपर पौधे उगाए जाते हैं. पौधे की जड़े उसे अपना न्यूट्रिशन लेती है. बाजार में इस तकनीक से होने वाली खेती के कई मॉडल भी उपलब्ध है. बेहद ही कम खर्च में इस खेती को करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आज के समय में कई किसान यह खेती कर भी रहे हैं.