Business Success Tips :- यदि आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आपके हौसले काफी बुलंद होने चाहिए. अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप इसके लिये कठिन परिश्रम करें. आपने कई प्रकार की ऐसी कहानियां सुनी होंगी, जिसमें 5000 रूपये से बिजनेस की शुरुआत हुई और कुछ सालों की मेहनत के बाद वह करोड़ों की कंपनी में बदल गया. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देंगे.
करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं दोनों भाई
पोलट्री बिजनेस के किंग के रूप में भी अब इन्हें पहचान मिल चुकी है. सुगना फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को शुरू करने का क्रेडिट दो भाइयों बी सुंदरराजन और श्री जीबी सुंदर राजन को जाता है. इन दोनों ही भाइयों ने केवल 5000 रूपये के साथ पोल्ट्री फार्म को शुरू किया था. दोनों ही आज करोड़ों की कंपनी के मालिक बन चुके हैं. मौजूदा समय में बी सुंदरराजन और श्री जीबी मौजूदा तमिलनाडु के उडूम्पलेट मे रहते हैं. इनके माता-पिता शिक्षक थे.
इस प्रकार शुरू किया था अपना बिजनेस
इन्होंने भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना खुद का काम शुरू करने का फैसला लिया. पहले इन्होंने खेती की और फिर 1984 में सुगना पोल्ट्री फॉर्म शुरू कर दिया. जब इन्होंने इस बिजनेस को शुरू किया था, तभी इन्हें इस बारे में आभास हो गया था कि यह बिजनेस देश में काफी आगे जाएगा. उन्होंने इसकी काफी बारीकियां समझी और उसके बाद साल 1986 में अपने काम का विस्तार करते हुए पोल्ट्री फॉर्म में इस्तेमाल किए जाने वाली वस्तुओं जैसे औजार, दवाइयां और मुर्गियों के लिए दाने भी बेचने शुरू कर दिए.
आर्थिक परिस्थितियां नहीं थी बिल्कुल भी सही
कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से बड़ा काम नहीं कर पाते. इसके विपरीत, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन परिस्थितियों में रहकर इतना बड़ा व्यवसाय कर लेते हैं कि वह लोगों के लिए मिसाल बन जाते हैं. जो बिजनेस इन्होंने 5000 रूपये से शुरू किया था, आज उस कंपनी की कीमत 2000 करोड़ रूपये और इनका सालाना टर्नओवर 100 करोड़ रूपये के पार पहुंच गया है.